Home Madhya Pradesh MP News: भोपाल समेत पांच शहरों में होगी मॉक ड्रिल, सीएम बोले-...

MP News: भोपाल समेत पांच शहरों में होगी मॉक ड्रिल, सीएम बोले- भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मिलेगी मदद

0

भारत सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के तहत मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में बुधवार को शाम 4 से 8 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह अभ्यास हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पांच जिलों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी में बुधवार को शाम 4 बजे से 8 बजे तक हवाई हमले की स्थिति का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले का काल्पनिक संकेत जिलों को मिलेगा, जिसके बाद ब्लैकआउट, आग लगने की स्थिति में बचाव, अस्थायी अस्पताल की स्थापना और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने जैसे कई अहम अभ्यास किए जाएंगे। शाम 7:40 बजे ब्लैकआउट का का समय दिया गया है। मॉक ड्रील में सायरन के माध्यम से संकेत दिया जाएगा, जिसमें दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज वाला सायरन बजेगा। खतरे के समाप्त होने पर दोबारा दो मिनट तक सायरन बजाकर सामान्य स्थिति की सूचना दी जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और कार्यालयों की लाइट्स बंद रखें, पर्दे गिराएं, अफवाह न फैलाएं और आपात सेवाओं को अवरोधित न करें।

इस राज्यस्तरीय मॉक ड्रिल में रक्षा मंत्रालय, रेलवे, विमानन विभाग सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों और जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना, प्रशिक्षण देना और आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना है। गृह विभाग की सचिव कृष्णावेणी देशावतु ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सक्रिय भागीदारी निभाएं और प्रशासन का सहयोग करें।

ALSO READ: Bhopal Sex Scandal: Farhan said- this is a virtuous act, I have no regrets, the target was to rape Hindu girls





NO COMMENTS

Exit mobile version