Home Madhya Pradesh CM यादव की मुस्लमानों को सौगात,वक्फ बोर्ड के लिए बनेगा नया भवन,...

CM यादव की मुस्लमानों को सौगात,वक्फ बोर्ड के लिए बनेगा नया भवन, नाम होगा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भवन

0

भोपाल में वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक समावेश और अल्पसंख्यक हित में एक अहम कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के लिए नए भवन की घोषणा की। यह भवन पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर समर्पित होगा। 

भोपाल

भोपाल में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के लिए नया भवन बनाया जाएगा, जिसका नाम भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल एक इमारत निर्माण नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी समुदायों के लिए समभाव और समर्पण की भावना से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन, जनकल्याण और समाज के जरूरतमंद तबकों को लाभ पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।  कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल सहित अनेक धार्मिक नेताओं, उलेमाओं और समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले मुस्लिम खिलाड़ी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और समावेशी विकास के लिए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की यह पहल सिर्फ मुस्लिम समाज के प्रति सम्मान नहीं, बल्कि एक समावेशी दृष्टिकोण का उदाहरण है, जहां हर धर्म और समुदाय के योगदान को सराहा जा रहा है।

ALSO READ: MP News: भोपाल समेत पांच शहरों में होगी मॉक ड्रिल, सीएम बोले- भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मिलेगी मदद









NO COMMENTS

Exit mobile version