Home National कांग्रेस की ‘जय-हिंद सभा’ का ऐलान: सेना के योगदान को सलाम, सरकार...

कांग्रेस की ‘जय-हिंद सभा’ का ऐलान: सेना के योगदान को सलाम, सरकार से जवाब तलब

0

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी 25 मई से देशभर में ‘जय-हिंद सभा’ का आयोजन करेगी। इस पहल के तहत सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, केंद्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब भी मांगे जाएंगे।


कर्नल चौधरी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने सरकार के साथ एकजुटता दिखाई। कांग्रेस कार्यसमिति की तीन बैठकों में निर्णय लिया गया कि सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन किया जाएगा – और ऐसा ही किया गया।

हालांकि उन्होंने पहलगाम हमले को सुरक्षा चूक का नतीजा बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सुरक्षा एजेंसियों को पहले से इनपुट था, तो उस जानकारी को जमीन स्तर तक क्यों नहीं पहुंचाया गया? खासकर जब प्रधानमंत्री मोदी का 17 अप्रैल को प्रस्तावित कश्मीर दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था।

सीजफायर पर भी कांग्रेस ने सरकार से स्पष्टता मांगी है। कर्नल चौधरी ने कहा कि डीजीएमओ का काम सीजफायर का निर्णय लेना नहीं है, यह सरकार का अधिकार क्षेत्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सेना के निर्णयों का राजनीतिकरण कर रही है और देश को बताना चाहिए कि यह फैसला सरकार का था या किसी अंतरराष्ट्रीय दबाव, जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के, कारण लिया गया था।

NO COMMENTS

Exit mobile version