Home Sport “स्थानीय टैलेंट की तलाश में जबलपुर रॉयल लॉयंस ने शुरू किए ट्रायल्स;...

“स्थानीय टैलेंट की तलाश में जबलपुर रॉयल लॉयंस ने शुरू किए ट्रायल्स; दिखाइए अपना हुनर और बनिए शहर की शान”

0

जबलपुर रॉयल लॉयंस दे रही है युवाओं को टीम में खेलने का मौका, 15 मई को होंगे ओपन ट्रायल्स
जबलपुर, 13 मई 2025: पिछली सीज़न की चैंपियन टीम जबलपुर रॉयल लॉयंस एक बार फिर शहर के होनहार क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रही है। टीम द्वारा ओपन ट्रायल्स का आयोजन 15 मई 2025 को सुबह 7 बजे, रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शीतलपुरी, जबलपुर में किया जाएगा।


यह ट्रायल्स केवल पुरुष खिलाड़ियों के लिए हैं, जिनकी जन्मतिथि 1 दिसंबर 2002 से 30 नवंबर 2005 के बीच होनी चाहिए और जो जबलपुर के मूल या स्थायी निवासी हों। जरूरत पड़ने पर ट्रायल्स 16 मई को भी आयोजित किए जा सकते हैं।

ट्रायल्स में लाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज़ (मूल और फोटोकॉपी दोनों):

आधार कार्ड

जन्म प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट


टीम के कोच आनंद राजन ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ भीड़ जुटाना नहीं, बल्कि असली टैलेंट को मंच देना है। जब तक हमें यकीन नहीं हो जाता कि हमारे पास सबसे योग्य खिलाड़ी हैं, तब तक तलाश जारी रहेगी।”

यह सिर्फ एक ट्रायल नहीं, बल्कि एक मौका है—अपने जुनून, मेहनत और काबिलियत को साबित करने का।
जबलपुर रॉयल लॉयंस की जर्सी पहनना सिर्फ गर्व की बात नहीं, बल्कि शहर की पहचान बनने जैसा है।

NO COMMENTS

Exit mobile version