Home National सिक्किम राज्य स्थापना की स्वर्ण जयंती पर शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

सिक्किम राज्य स्थापना की स्वर्ण जयंती पर शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को सिक्किम की यात्रा पर रहेंगे, जहां वे राज्य स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। वर्ष 1975 में सिक्किम को भारतीय गणराज्य का पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था।


मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर स्वीकृति

इस अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर को राज्यवासियों के साथ मिलकर मनाने पर सहमति दी है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न केवल देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की शक्ति और संकल्प का भी प्रमाण दिया है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सिक्किम और वहां की जनता के प्रति अपने निरंतर समर्थन को दोहराया।

गंगटोक में होगा मुख्य समारोह

स्वर्ण जयंती समारोह राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम और मनन भवन में आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि सिक्किम ने 16 मई को अपने राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे किए हैं। इस उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी 17-18 मई को सिक्किम दौरा प्रस्तावित था, जो खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया।

NO COMMENTS

Exit mobile version