Home Delhi राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी समेत...

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने किया याद

0

आज, 21 मई, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 1991 में इसी दिन एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” उनके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी

राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने मात्र 40 वर्ष की उम्र में यह पद संभाला था। वे आधुनिक सोच के समर्थक थे और देश को तकनीकी रूप से उन्नत और भ्रष्टाचारमुक्त बनाना चाहते थे।

आज मनाया जा रहा है आतंकवाद विरोधी दिवस

राजीव गांधी की पुण्यतिथि को भारत में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों में आतंकवाद और हिंसा से होने वाले खतरे के प्रति जागरूकता फैलाना है। देशभर के सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई जाती है।

इस दिन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और शांति को बढ़ावा देना है, साथ ही समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का संदेश देना भी है।

NO COMMENTS

Exit mobile version