Home National सीजफायर के बाद PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

सीजफायर के बाद PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

0

सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक, सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ी

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद उल्लंघन की घटना के मद्देनज़र रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, खुफिया एजेंसियों आईबी और रॉ के प्रमुख भी शामिल हुए।



रविवार सुबह राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य दिखाई दिए, हालांकि एहतियातन जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बगलिहार और सालार डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के महज तीन घंटे बाद ही इसका उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन के जरिए हमलों की कोशिश की गई, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना को कड़ी और निर्णायक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कुछ समय बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और ड्रोन हमले बंद हो गए, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में अभी भी रेड अलर्ट जारी है। कई जिलों में रातभर ब्लैकआउट रखा गया।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में अब तक 5 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 से अधिक घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त, आम नागरिकों में 25 की जान जा चुकी है और 50 से अधिक घायल हुए हैं।

NO COMMENTS

Exit mobile version