Home National पति बोला- घूंघट कर ले, पत्नी ने बात नहीं मानी तो बच्चे...

पति बोला- घूंघट कर ले, पत्नी ने बात नहीं मानी तो बच्चे को सड़क पर पटका

0

उज्जैन, मध्य प्रदेश — बड़नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ घूंघट न करने की बात पर पति ने अपने ही मासूम बेटे को सड़क पर पटक दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।


थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के अनुसार, उमरिया गांव निवासी मुस्कान अपने पति आजाद शाह के साथ बड़नगर बाजार खरीदारी के लिए आई थी। लौटते समय बारिश होने लगी, तो आजाद ने बेटे तनवीर को गोद में उठा लिया। चामला नदी के ब्रिज के पास आजाद ने बाइक रोकी और पत्नी से कहा कि पास में गांव के लोग हैं, इसलिए वह घूंघट कर ले।

मुस्कान के इंकार करने पर आजाद ने गुस्से में बेटे को सड़क पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देखकर पास के ढाबे के संचालक पीयूष मोरवाल ने तुरंत हस्तक्षेप कर आजाद को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने घायल बच्चे को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए बड़नगर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। सड़क पर पटके जाने से बच्चे के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

NO COMMENTS

Exit mobile version