Home Delhi WHO में भारत का करारा जवाब: अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद...

WHO में भारत का करारा जवाब: अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा

0

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच पर भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद का “जनक” बताते हुए कहा कि वह पीड़ित का दिखावा नहीं कर सकता। सोशल मीडिया पर अनुपमा सिंह के इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


भारत का पक्ष:

IFS अधिकारी अनुपमा सिंह ने कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवादी गतिविधियों को पाकिस्तान की धरती से समर्थन और संचालित किया जाता है। भारत ने इसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसका मकसद पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचों को निशाना बनाना था।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि पर गलत जानकारी फैलाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत ने अपने अभियान में आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा।

अनुपमा सिंह का परिचय:

अनुपमा सिंह भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं। 2014 में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद वह IFS में शामिल हुईं। इससे पहले उन्होंने KPMG में कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट के रूप में काम किया था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए और MANIT से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही, वह कॉरपोरेट फाइनेंस और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की विशेषज्ञ हैं।

NO COMMENTS

Exit mobile version