Home Mausam बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 20 झीलें ओवरफ्लो

बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, 20 झीलें ओवरफ्लो

0

भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहे जाने वाले बेंगलुरु में बीते 12 घंटों में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस तेज बारिश के चलते 20 से अधिक झीलों में पानी ओवरफ्लो हो गया है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।


मौसम विभाग ने बताया कि दो निम्न दबाव वाले सिस्टम के मिलने से यह स्थिति बनी है, और आने वाले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शहर की सड़कों पर पानी भर गया है, अंडरपास डूब चुके हैं, और घरों में भी पानी घुसने की खबरें हैं।

स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें नावों, जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। बीबीएमपी द्वारा नावों की व्यवस्था कर ऑफिस जाने वाले लोगों की मदद की जा रही है।

स्थानीय निवासी और मौसम विशेषज्ञ इसे सरकार की तैयारियों की कमी और असामान्य मौसम घटना बता रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मई में ऐसी बारिश दुर्लभ है। पिछली बार इतनी भारी बारिश मई 2022 में हुई थी, जबकि अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड 153.9 मिमी वर्षा 6 मई 1909 को दर्ज किया गया था।

NO COMMENTS

Exit mobile version