Home National ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खुफिया इनपुट पर आधारित, राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर बड़ी...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ खुफिया इनपुट पर आधारित, राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर बड़ी सफलता

0

ऑपरेशन सिंदूर: राष्ट्रीय सुरक्षा में समन्वय और रणनीति का सशक्त प्रदर्शन

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था ने रणनीतिक सूझ-बूझ और आपसी तालमेल की बेहतरीन मिसाल पेश की है। इस अभियान में थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर पेशेवर दक्षता और उद्देश्य की स्पष्टता के साथ संतुलित प्रतिक्रिया दी।


मंत्रालय के अनुसार, यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तहत किया गया था। यह पूरी तरह से योजना और खुफिया सूचनाओं के आधार पर संचालित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सका कि न्यूनतम क्षति के साथ प्रभावी परिणाम प्राप्त हों।

विफल हुए पाकिस्तानी प्रयास

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत के प्रमुख वायुसेना ठिकानों और अन्य रणनीतिक परिसंपत्तियों को निशाना बनाते हुए हमले करने की कोशिश की। हालांकि, भारत की अत्याधुनिक और बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को समय रहते विफल कर दिया।

मंत्रालय ने बताया कि इस सफलता के पीछे एकीकृत कमान और नियंत्रण प्रणाली (ICCS) की अहम भूमिका रही, जिसने विभिन्न मोर्चों पर खतरे की तत्काल पहचान और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की।

तीनों सेनाओं का अद्वितीय तालमेल

ऑपरेशन सिंदूर में थल, वायु और नौसेना के बीच अभूतपूर्व तालमेल देखने को मिला। वायुसेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। नूर खान और रहीमयार खान एयर बेस जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निशाना बनाकर वायुसेना ने आतंक के ढांचे को करारा जवाब दिया।

इसके अतिरिक्त, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सीमा पार से आने वाले ड्रोन और यूएवी हमलों का भी सफलतापूर्वक मुकाबला किया, जिससे देश की हवाई सुरक्षा और मजबूत हुई।

यह ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमताओं, अंतर-विभागीय समन्वय और रणनीतिक परिपक्वता का प्रतीक बनकर सामने आया है।

NO COMMENTS

Exit mobile version