प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 19 मई 2025
स्थान: भोपाल, मध्य प्रदेश
अपना दल (एस) के चिंतन शिविर में संगठन सशक्तिकरण और रणनीति पर हुआ मंथन
अपना दल (एस) का मध्य प्रदेश चिंतन शिविर दिनांक 18 मई 2025 को भोपाल में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना, सदस्यता अभियान को गति देना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की रणनीति तय करना रहा।

शिविर में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री आर. बी. सिंह पटेल, युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अखिलेश पटेल तथा राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर की अध्यक्षता डॉ. अतुल मलिकराम ने की।
श्री आर. बी. सिंह पटेल ने कहा, “मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) की जड़ें मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। यह शिविर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और संगठन को नई दिशा देने का कार्य करेगा। हम सामाजिक न्याय, महिला और युवा सशक्तिकरण के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।”
डॉ. अखिलेश पटेल ने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, “युवाओं की भागीदारी से ही संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। युवा मंच पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।”
डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “यह शिविर संगठन के चौथे चरण के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा लक्ष्य है कि अपना दल (एस) को प्रदेश में एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित किया जाए।”
शिविर में प्रदेश और जिला स्तर के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें हर प्रसाद पटेल, धीरेन्द्र सिंह बघेल, मान सिंह बिसेन, सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं।