Home International “पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा...

“पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा सीज़फायर केवल 18 मई तक ही लागू रहेगा। इसके बाद की स्थिति पर निर्णय आगामी हालात के आधार पर लिया जाएगा।”

0

पाक विदेश मंत्री इशाक डार का बयान: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान सीजफायर की मियाद 18 मई तक है। यह बयान उन्होंने गुरुवार को नेशनल असेंबली में दिया।


डार ने बताया कि 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसके बाद 12 और 14 मई को हुई बातचीत में इसे क्रमशः 14 और फिर 18 मई तक बढ़ाया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक राजनीतिक स्तर पर संवाद नहीं होता, तब तक सैन्य स्तर की सहमति पूरी तरह स्थायी नहीं मानी जा सकती।

पाकिस्तान फिलहाल भारत के कड़े रुख से चिंतित है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए फैसलों को लेकर। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा चिंता सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर है।

भारत ने सीजफायर की घोषणा के बावजूद साफ कर दिया है कि सिंधु जल संधि फिलहाल स्थगित ही रहेगी। भारत की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही होगी।

पाकिस्तान सिंधु संधि पर फिर से चर्चा चाहता है और इसके लिए वह भारत को राजनीतिक वार्ता के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत ने पहले ही कहा है कि वह तब तक किसी भी उच्चस्तरीय बातचीत के लिए तैयार नहीं होगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस गारंटी नहीं देता। फिलहाल भारत सिर्फ डीजीएमओ स्तर पर बातचीत के लिए सहमत है, वो भी अपनी शर्तों के आधार पर।

NO COMMENTS

Exit mobile version