Home Delhi “IMF फंडिंग पर राजनाथ सिंह का सख्त बयान – कहा, देखें पाकिस्तान...

“IMF फंडिंग पर राजनाथ सिंह का सख्त बयान – कहा, देखें पाकिस्तान उस पैसे का कैसे करता है इस्तेमाल”

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज दौरे पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, IMF से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता पर पुनर्विचार की मांग

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। यह वही एयरबेस है जिसे हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान निशाना बनाया गया था।


अपने संबोधन में सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद इस राशि का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर सकता है।

रक्षा मंत्री ने कहा, “आज के समय में पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी वित्तीय मदद सीधे तौर पर आतंकवाद के वित्तपोषण के समान है। IMF को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।” उन्होंने पूछा, “क्या IMF द्वारा दिया गया यह पैसा आतंकवाद को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने जैसा नहीं है?”

सिंह ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर को आर्थिक सहायता देने और लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के पुनर्निर्माण में मदद देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि IMF की सहायता का बड़ा हिस्सा इन गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकता है।

भुज में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्थान 1965, 1971 और वर्तमान संघर्ष में भारत की विजय का साक्षी रहा है। उन्होंने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानों के बलिदान को नमन किया।

अपने भाषण के अंत में रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि “हमारी कार्रवाई तो सिर्फ एक ट्रेलर थी, ज़रूरत पड़ी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।”

NO COMMENTS

Exit mobile version