रांची। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान का काम केवल भारत से भीख मांगना है। सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान की हालिया मांगों को उन्होंने घुटनों के बल भारत के सामने गिड़गिड़ाने के रूप में बताया। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इस पर कोई नरमी नहीं दिखाएगा।

भाजपा विधायक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने कई महत्वपूर्ण और कड़े फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। इसके अलावा, एयरबेस, सोशल मीडिया और अन्य कई गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान को एक बेइमानी और डरपोक देश करार दिया, जो बार-बार भारत से झटके खाकर भी अपने रवैये को नहीं बदलता। उनका कहना था कि कुछ लोग गलतियों से सीखते हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत से कड़ा जवाब मिला है, और पहले भी उसे कई बार मुंहतोड़ जवाब दिया जा चुका है। इसके बावजूद वह हर बार भारत से भीख मांगने की कोशिश करता है, लेकिन अब ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपनी जनता के सामने अपनी बेइज्जती छिपाने के लिए झूठे दावे कर रही है। जहां तक सिंधु जल संधि का सवाल है, यह निलंबित ही रहनी चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में कड़ी नीति अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, और यही सही है। आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकते, इसलिए पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाना जरूरी है क्योंकि उसका इतिहास बताता है कि वह कभी नहीं सुधरता।