Home Delhi “भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई, पाक में बरामद हुए चीनी और तुर्की...

“भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई, पाक में बरामद हुए चीनी और तुर्की हथियार”

0

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखाई भारत की रक्षा ताकत और तकनीकी आत्मनिर्भरता: रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हाल में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की रक्षा शक्ति और तकनीकी कौशल में जबरदस्त प्रगति को दर्शाया है। इस अभियान में भारतीय सेना ने सीमापार किए बिना पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिनमें भारतीय हथियारों और प्रणालियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

दुश्मन की विदेशी तकनीकों को किया नष्ट


मंत्रालय ने बताया कि भारतीय प्रणालियों ने ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की तकनीकों को सफलतापूर्वक नष्ट किया। इसके प्रमाणस्वरूप चीन की पीएल-15 मिसाइल और तुर्की निर्मित ‘यीहा’ यूएवी के अवशेष बरामद हुए। यह मिशन भारत की सैन्य तकनीकों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

23 मिनट में पूरा हुआ मिशन

7 मई को पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बारे में मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की चीन से प्राप्त वायु रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर दिया और केवल 23 मिनट में अभियान को पूरा किया। इससे भारत की उन्नत तकनीकी क्षमताओं की पुष्टि होती है।

स्वदेशी प्रणालियाँ रहीं प्रभावी

मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गए लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और ड्रोन्स से यह स्पष्ट हुआ कि पाकिस्तान ने विदेशों से हथियार खरीद कर बढ़त बनाने की कोशिश की थी। फिर भी, भारत का स्वदेशी वायु रक्षा तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली ज्यादा प्रभावी साबित हुई।

तीनों सेनाओं का तालमेल

भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना की प्रणालियों ने मिलकर एक मजबूत सुरक्षा कवच तैयार किया, जिसने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाइयों को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन युद्ध, वायु रक्षा या इलेक्ट्रॉनिक मुकाबले के क्षेत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है।

पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीक हमले

भारतीय सेना ने ‘नूर खान’ और ‘रहीमयार खान’ जैसे अहम पाकिस्तानी एयरबेस को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस दौरान आत्मघाती ड्रोन और अन्य उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिनसे दुश्मन की रडार और मिसाइल प्रणालियाँ ध्वस्त हो गईं।

भारत की बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली सफल

9-10 मई की रात को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय एयरबेस और लॉजिस्टिक केंद्रों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को विफल कर दिया। मंत्रालय ने बताया कि इन प्रणालियों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत की नागरिक और सैन्य संरचनाओं को कोई गंभीर क्षति न हो।

भारतीय हथियारों की ताकत उजागर

रक्षा मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि सभी हमले पूरी तरह भारतीय हथियारों और तकनीकों के जरिए किए गए, और इनकी प्रभावशीलता से देश की रक्षा तैयारियों का स्तर स्पष्ट रूप से सामने आया है।

NO COMMENTS

Exit mobile version