Home International “ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की रणनीति समझाई अश्विनी वैष्णव ने”

“ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की रणनीति समझाई अश्विनी वैष्णव ने”

0

“ऑपरेशन सिंदूर भारत की अस्मिता का प्रतीक” – अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की अस्मिता और सशक्त सैन्य नेतृत्व का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की रक्षा नीति और सशस्त्र सेनाओं की शक्ति को उजागर करता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं की तत्परता और प्रभावी जवाब ने देश की रणनीतिक क्षमता को दुनिया के सामने रखा है।


वैष्णव ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं की निर्णायक क्षमता और मजबूत नेतृत्व का उदाहरण है। यह भारत की आधुनिक रक्षा नीति का प्रतिबिंब है और हर देशवासी के लिए गर्व की बात है।”

इस अवसर पर मंत्री ने यह भी घोषणा की कि भारत में छठी सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई की मंजूरी दे दी गई है। HCL और फॉक्सकॉन की साझेदारी में यह यूनिट उत्तर प्रदेश के जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनाई जाएगी, जो जेवर एयरपोर्ट के निकट स्थित है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और 2027 तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

करीब 3,700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिट में प्रतिमाह 20,000 वेफर प्रोसेस और 3.6 करोड़ चिप्स निर्माण की क्षमता होगी। इन चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और पर्सनल कंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। यह परियोजना भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और वैश्विक चिप संकट जैसी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी।

NO COMMENTS

Exit mobile version