Home National युद्ध चाहे 10 या 15 दिन चले, आतंकियों का पूरी तरह सफाया...

युद्ध चाहे 10 या 15 दिन चले, आतंकियों का पूरी तरह सफाया हो: मांझी

0

भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का बड़ा बयान: “अब युद्ध रुकना नहीं चाहिए”

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को गया में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चाहे युद्ध 10 दिन चले या 15 दिन, अब यह रुकना नहीं चाहिए। उनका कहना था कि पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद का स्थायी समाधान होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों।


मंत्री मांझी ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस अंतिम लड़ाई का कारण जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान बार-बार कायराना हरकतें करता है और हर बार वही इसकी शुरुआत करता है। हाल ही में एक पर्यटन स्थल पर आतंकियों ने महिलाओं के सामने उनके पति की हत्या कर दी और कहा कि ‘मोदी से कह देना’ — यही इसकी शुरुआत है। देश चाहता था कि इसका बदला लिया जाए और प्रधानमंत्री मोदी ने उचित निर्णय लिया।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने कोई हमला पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों पर नहीं किया है, बल्कि कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों पर की गई है। “हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, न कि आम नागरिकों के खिलाफ,” उन्होंने कहा। वहीं, पाकिस्तान लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है, जो अस्वीकार्य है।

संयम बरतने के लिए मांझी ने भारतीय सेना का आभार जताया और कहा कि उनकी प्रतिक्रिया अभी तक संतुलित रही है। उन्होंने उन लोगों पर भी सवाल उठाए जो इस समय वार्ता की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान हरकतें कर रहा है, तो वार्ता की अपील उससे होनी चाहिए, हमसे क्यों? हम तो केवल आत्मरक्षा में कार्रवाई कर रहे हैं।”

NO COMMENTS

Exit mobile version