Home Bollywood Bhediya 2 से पहले वरुण धवन के हाथ लगी Dinesh Vijan की...

Bhediya 2 से पहले वरुण धवन के हाथ लगी Dinesh Vijan की एक और फिल्म, माइथो-हॉरर में मचाएंगे धमाल!

0

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता वरुण धवन रोमांटिक से लेकर एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2012 की स्टूडेंट ऑप द ईयर से एक्टर ने डेब्यू किया। इन दिनों वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भेड़िया के बाद अब लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। स्त्री 2 में भी वह इस किरदार के साथ कैमियो रोल में नजर आए थे। इन दिनों वह ‘है जवानी तो इश्क होना है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, यह उनकी अपकमिंग फिल्म है। इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय जैसी एक्ट्रेस नजर आएंगी।  इस बीच अपडेट सामने आया है कि एक्टर के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है

वरुण धवन

वरुण धवन का नाम लुका छुपी के सीक्वल के लिए भी सामने आया है, लेकिन अब लग रहा है कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट लगातार बढ़ती रहेंगी। दरअसल, भेड़िया 2 के अलावा अभिनेत दिनेश विजान की एक और अन्य मूवी में नजर आएंगे। खास बात है कि यह माइथो-हॉरर जोनर की फिल्म होगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन और दिनेश विजान भेड़िया 2 पर काम कर रहे हैं, लेकिन डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है। ऐसे में भेड़िया 2 से पहले वह एक माइथो-हॉरर फिल्म पर काम करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इसके लिए मेकर्स और वरुण के बीच बातचीत चल रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह इकलौती फिल्म नहीं है, जिसके ऊपर दोनों के बीच चर्चा हो रही है।




NO COMMENTS

Exit mobile version