Sunday, May 18, 2025
HomeNational"राजनांदगांव में सुशासन तिहार: डॉ. रमन सिंह ने किया बच्चों का अन्नप्राशन...

“राजनांदगांव में सुशासन तिहार: डॉ. रमन सिंह ने किया बच्चों का अन्नप्राशन और माताओं की गोदभराई संस्कार सम्पन्न”

राजनांदगांव में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रहे उपस्थित

राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र के मोतीपुर स्कूल मैदान में शनिवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत एक संयुक्त समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया।


शिविर में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 और 8 के नागरिकों से प्राप्त 313 आवेदनों में से 311 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और स्वच्छता किट वितरित कीं। उन्होंने “मोर मकान मोर आस” योजना के तहत 16 लोगों को आवास आवंटित किए और 21 को उनके बने हुए मकानों की चाबियां सौंपीं।

खाद्य विभाग ने 8 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए, वहीं एक महिला को आत्मनिर्भर बनने के लिए 1 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। साथ ही 10 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड, 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड, और मत्स्य विभाग द्वारा 5 आइस बॉक्स तथा 5 मछली जाल वितरित किए गए। कृषि विभाग ने अरहर की मिनी किट भी 3 किसानों को दी।

डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सुशासन तिहार पूरे राज्य में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके तहत आम जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवा रहे हैं।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में पहुंचकर नागरिकों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसका समाधान कर रहे हैं। महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि हर आवेदन का बारीकी से परीक्षण किया गया और मौके पर निराकरण किया गया।


शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप और मधुमेह की जांच के लिए भी व्यवस्थाएं थीं। जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित की गईं। आयुर्वेद विभाग ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवाएं दीं।

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, कमिश्नर अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी शिविर में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments