जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। पाकिस्तान पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह आतंकियों को अपनी सरजमीं पर पनाह देता है। इसी बीच, पाकिस्तान के समर्थन में सामने आए दो देशों—तुर्की और अजरबैजान—के खिलाफ भी भारत में बॉयकॉट की मुहिम तेज हो गई है।

भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया गया था, जिसका उद्देश्य आतंकवादियों को खत्म करना था। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन जुटाने की कोशिश की, जिसमें तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर उसका साथ दिया। भारत में इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है और सोशल मीडिया पर दोनों देशों के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है।