Tuesday, May 13, 2025
HomeMadhya Pradeshभारत किस शर्त पर सीजफायर के लिए सहमत हुआ? पीएम मोदी ने...

भारत किस शर्त पर सीजफायर के लिए सहमत हुआ? पीएम मोदी ने किया खुलासा

भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने आतंकवाद और पाकिस्तान दोनों को साफ संदेश दिया है कि भारत उसके हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देगा। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो निर्दयता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था।

भारत-पाकिस्तान

आगे कहा कि यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी और मेरे लिए पर्सनली यह बहुत बड़ी पीड़ा थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा देश, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर पॉलिटिकल पार्टी आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए साथ खड़ा हुआ। फिर हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और आज हर आतंकी और उसका हर संगठन जान चुका है कि अब आतंक का अंजाम क्या होता है।

पीएम ने कहा कि भारत की कार्रवाई में 100 से अधिक खतरनाक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के कई सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में मिटा दिया है। भारत ने पहले 3 दिन में ही पाकिस्तान को इतना बर्बाद कर दिया, जिसका उसे तनिक भी अंदाजा नहीं था।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान इस आक्रामक कार्रवाई के बाद भारत से बचने के रास्ता ढूंढने लगा। भारत- पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था और फिर इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को कॉल किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments