तेजप्रताप यादव की सेना में जाने की इच्छा पर दीपा मांझी का तंज, बताया ‘बहुरूपिया’
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजप्रताप यादव ने हाल ही में वायुसेना की वर्दी पहनकर खुद को सीमा पर भेजे जाने की मांग की थी। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तेजप्रताप पर तीखा व्यंग्य किया है।

दीपा मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर तेजप्रताप यादव का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वे 2018 में साइकिल चलाते समय गिरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “तेजू भइया साइकिल से गिर जाते हैं, फाइटर प्लेन कैसे उड़ाएंगे?”
उन्होंने आगे व्यंग्य करते हुए लिखा, “अपने तेजू भइया बहुरूपिया को भी शर्मिंदा कर देते हैं। सावन में शंकर, भादो में कृष्ण, कभी घुड़सवारी, कभी साइक्लिंग, कभी जलेबी, कभी चापाकल स्नान। अब देश सेवा के जुनून में हवा में उड़ने की चाह है, लेकिन टिकते कहीं नहीं।”
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव बीते कुछ दिनों से लगातार सेना की वर्दी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और सीमा पर भेजे जाने की मांग कर रहे हैं। दीपा मांझी की यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।