सरकार सतर्क: भारत-पाक तनाव के बीच मीडिया को सायरन प्रसारण से बचने की सलाह
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सरकार ने शनिवार को सभी मीडिया चैनलों को परामर्श जारी किया है। इसमें हवाई हमले के सायरन की आवाज का उपयोग केवल सामुदायिक जागरूकता अभियानों तक सीमित रखने का निर्देश दिया गया है।

सायरन के इस्तेमाल पर क्या कहा गया?
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशालय ने कहा है कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत यह परामर्श जारी किया गया है। इसमें चेताया गया है कि मीडिया द्वारा सायरन की अनावश्यक प्रस्तुति से जनता की संवेदनशीलता कम हो सकती है और वास्तविक आपात स्थिति में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों की सूची जारी
सरकार ने पाकिस्तान और पीओके में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मारे गए आतंकियों की सूची भी जारी की है। इस सूची में कई कुख्यात आतंकियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने निशाना बनाया।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
यह सैन्य कार्रवाई पहलगाम नरसंहार की 15वीं बरसी पर मंगलवार रात 1:44 बजे शुरू की गई थी। इसमें भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित मसूद अजहर के ठिकानों समेत गुलाम कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि आतंकी ठिकानों को खत्म करना था।