भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता सैन्य तनाव, हाईलेवल बैठकों का दौर जारी
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव लगातार गहराता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, जिनका भारतीय सेना प्रभावी रूप से जवाब दे रही है। बुधवार रात से पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से लगातार ड्रोन हमले किए जा रहे हैं।

इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा, और उसी स्तर पर उत्तर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लगातार उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन हो रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भाग लिया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारतीय जवाबी कार्रवाइयों से पाकिस्तान पर दबाव साफ नजर आ रहा है। शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बाद बयान दिया कि यदि भारत आगे कोई हमला नहीं करता है, तो पाकिस्तान तनाव कम करने पर विचार कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भविष्य के हमले की स्थिति में पाकिस्तान जवाब देने के लिए तैयार है।