India Pakistan Ceasefire News : पाकिस्तान और भारत के बीच फिलहाल सीजफायर की घोषणा हो गई। तो पहला सवाल यही पूछा जाएगा कि भारत ने सात मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से तीन दिनों के युद्ध में क्या पाया और क्या खोया। जाहिर तौर पर कुछ खोया- सीमा पर लगे शहरों और गावों में कुछ नागरिकों की जानें खोई जो बहुत दुखद है। लेकिन एक देश के रूप में जो पाया है वह बहुत बड़ा है।

भारत ने यह संकल्प दोहरा दिया है कि जिस तरह सौ किलोमीटर अंदर तक घुसकर अभी मारा है, पाकिस्तान अगर पोषित आतंकवाद नहीं रुका तो फिर मारेंगे। यानी आतंकवाद के मुद्दे पर एक न्यू नार्मल तय कर दिया है।
सीजफायर की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि- भविष्य में आतंकवाद की घटना को युद्ध समान माना जाएगा और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी।
यह पूरे विश्व के लिए भी संदेश था कि विदेशी धरती से पोषित आतंक को भारत अब नहीं सहेगा। यानी सीजफायर की घोषणा से पहले सरकार ने अपनी शर्त जाहिर कर दी। भविष्य में भी पाकिस्तान से आतंकवाद बड़ा मुद्दा रहेगा।
पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद जब देश टकटकी लगाए यह देख रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। छह-सात मई की रात भारतीय सैनिकों ने वह कर दिखाया था जो सचमुच अकल्पनीय था। जो दिखा वह था दृढ़ संकल्प, सटीक रणनीति, कुशल नेतृत्व। पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर मिसाइलों की कतार लगा दी थी। सौ से अधिक आतंकी मारे गए गए जिसमें कई भारत के वाटेंड थे।