अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता: शेयर की फोटो

0
18
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई हैI एक्टर ने डॉक्यूमेंट की फोटो शेयर कर नागरिकता मिलने की ख़ुशी जाहिर की हैI उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी” हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, जय हिन्दI 

अक्षय ने सिटिजनशिप डाक्यूमेंट्स की फोटो शेयर की

कैसे मिली भारतीय नागरिकता

जानकारी के अनुसार अक्षय काफी समय से भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थेI उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थीI इसलिए उन्हें लम्बे समय से काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थीI सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को लोग कनाडा कुमार का टैग देने लगे थेI अक्षय को ट्रोल करते हुए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थेI लोग कहते थे- आप भारत में काम करते हैंI यहाँ काम करके पैसे कमाते हैंI लेकिन नागरिकता किसी और देश की ले रखी हैI इस पर कई बार अक्षय कुमार सफाई देते हुए कहते थे कि उनका ‘दिल हिन्दुस्तानी है’I

क्यूँ ली थी कनाडा की नागरिकता  

अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 1990-2000 के दशक में उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थींI लगातार 15 मूवीज फ्लॉप होने के बाद वो हताश हो गए थेI उन्हें ऐसा लगा कि अब उनकी फिल्मे भारत में चलना मुश्किल है, अंततः अपने एक कनाडाई मित्र के कहने पर उन्होंने वहाँ की नागरिकता ले लीI कनाडा में उनकी फिल्मे चलने भी लगी थींI कुछ समय बाद भारत में भी उनकी फिल्मे चलने लगींi लेकिन दोबारा भारतीय नागरिकता लेने का विचार उनके मन में नहीं आयाI

मुंबई में ही पले बढे

एक्टर ने कुछ सालो पहले कनाडा की नागरिकता जरुर ले ली थी, लेकिन उनका जन्म भारत में ही हुआI अक्षय कुमार मुंबई में ही पले बढ़े और मार्शल आर्ट के चैम्पियन बनेI  

अभी हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ रिलीज हुई है जो सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 को अच्छी टक्कर दे रही हैI इसी दौरान उनको भारत की नागरिकता वापस मिलना वाकई ख़ुशी की बात हैI

यह भी पढ़ें; जेलर रिव्यू: फिल्म ने पहले ही दिन 49 करोड़ कमाए

Previous articleThey works a profile of around forty five brands, as well as Meets, Tinder, PlentyOfFish, Meetic, OkCupid, Sets, Twoo, OurTime, BlackPeopleMeet, and you will LoveScout24
Next articlePortales de Citas serias en Espana en 2023
RUPALI SHUKLA
नमस्कार मेरा नाम रुपाली शुक्ला है, मैंने कानपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक किया हैI बचपन से लेखन के प्रति रुझान आज मेरी आय क स्रोत बन सका, किताबें पढना मेरा मनपसंद कार्य है, कहानियां,कवितायेँ उपन्यास, लेख सभी में मेरी रूचि हैI मैं समझती हूँ कि आप वही बोलेंगे या लिखेंगे जितना कि आपको ज्ञान है इसलिए हर पल कुछ नया सीखने का प्रयास करती हूँ I मैंने कई कहानियाँ व कवितायेँ लिखी हैंI लेखन के अलावा मै अध्यापन कार्य भी करती हूँI हिंदी मेरा प्रिय विषय है, अधिकतर मैं हिंदी भाषा में ही लिखने का प्रयास करती हूँ मुझे अपनी मातृभाषा में लिखने से आत्म संतुष्टि मिलती हैI मेरे पास हिंदी साहित्य की पुस्तकों का अनूठा संगृह है, जिनसे मुझे आवश्यकता पड़ने पर सही मार्गदर्शन मिलता हैI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here