Multibagger Penny Stock: दो लाख लगाने वाले बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा ये पेनी स्टॉक

 Multibagger Penny Stock: दो लाख लगाने वाले बने करोड़पति, साढ़े पांच साल में 54 गुना चढ़ा ये पेनी स्टॉक

Best Multibagger Penny Stock 2022: पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट काफी जोखिम भरा होता है. ऐसे स्टॉक्स कीमतों पर ट्रेडिंग वॉल्यूम में थोड़े से बदलाव का बड़ा असर पड़ता है. इस कारण इनके दाम को आसानी से प्रभावित किया जा सकता है. शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले और खासकर पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छे से कंपनी की पड़ताल जरूरी है.

करीब एक साल से दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) प्रेशर में हैं. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में पीक पर पहुंचने के बाद बाजार को अभी तक कई झटकों का सामना करना पड़ा है. रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War), दशकों की सबसे ज्यादा महंगाई (Decade High Inflation), लगातार बढ़ते ब्याज दर (Rising Interest Rates), आर्थिक मंदी का खतरा (Global Recession Fears), चीन-ताइवान संकट (China Taiwan Crisis) आदि ने बाजार को प्रभावित किया है. हालांकि इसके बाद भी कई स्टॉक्स ने अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है. सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links Limited) भी एक ऐसा ही स्टॉक है, जिसने पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कई गुना बना दिया है.

एक साल में ऐसा रहा परफॉर्मेंस

साल भर पहले इस स्टॉक का भाव बेहद कम था.. पिछले साल 30 अगस्त को इसका एक शेयर महज 3.8 रुपये में मिल रहा था. अभी इसका भाव उछलकर इस स्टॉक में 697 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर करीब 08 गुना चढ़ा है. यानी अगर कोई इन्वेस्टर इसमें साल भर पहले 12-13 लाख रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब हुआ कि पिछले एक साल में इसका मतलब हुआ कि पिछले एक साल में इस स्टॉक में 697 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर करीब 08 गुना चढ़ा है. यानी अगर कोई इन्वेस्टर इसमें साल भर पहले 12-13 लाख रुपये लगाता और होल्ड करता तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 01 करोड़ रुपये के पार निकल गई होती. वहीं सेंसेक्स को देखें तो यह प्रमुख सूचकांक इस अवधि में महज 2.74 फीसदी ऊपर गया है.

Iram Khan

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *