MP NEWS- 16 हजार चयनित शिक्षकों को भोपाल में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे, मुख्यमंत्री वितरित करेंगे

 MP NEWS- 16 हजार चयनित शिक्षकों को भोपाल में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे, मुख्यमंत्री वितरित करेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में बताया कि चयनित शिक्षकों को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। दिनांक 3 सितंबर 2022 को इस भव्य आयोजन में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को भोपाल बुलाया जा रहा है। बताया गया है कि दिनांक 4 सितंबर 2022 को इन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस प्रशिक्षण का आयोजन जंबूरी मैदान में होगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। 

नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कुछ कर्मचारी संगठन इस प्रशिक्षण का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण हो चुका है। 1 दिन में कौन सा प्रशिक्षण हो सकता है। इधर राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों को सभी जिलों से बसों में भरकर भोपाल बुलाया गया है। 

Iram Khan

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *