MP बोर्ड एग्जाम के पहले दिन 12th का इंग्लिश पेपर:सीहोर में एक रोल नंबर पर दो एग्जाम देने पहुंचे स्टूडेंट्स, गुना में जेल से एग्जाम देने पहुंची युवती



एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। पहला पेपर इंग्लिश का हुआ। छात्रों को सुबह 8.30 बजे केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था। स्टूडेंट्स दौड़ते-भागते हुए एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचे। पहला दिन होने पर उन्हें आखिरी वक्त तक एंट्री दी गई। पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ।
इस बार 12वीं में 7 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इनके लिए 3 हजार 586 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 357 केंद्र अति संवेदनशील और 287 संवेदनशील हैं। परीक्षा में कोरोना संक्रमित और इसके लक्षण वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग व्यवस्था होगी। सभी सेंटरों पर आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं।
सीहोर में एक रोल नंबर पर दो स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे
सीहोर में दो परीक्षा केंद्रों पर एक ही रोल नंबर के दो परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच गए। मॉडल स्कूल और गुडभेला में यह मामला सामने आया। जिला शिक्षा अधिकारी यूएस भिड़े ने कहा है कि दोनों परीक्षा केंद्रों के इंचार्ज ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र भेजा है। इसमें जिला शिक्षा विभाग की कोई गलती नहीं है। जिस विद्यार्थी का डाटा मैच हो गया, उसे परीक्षा में बिठाया गया। जिसका डाटा मैच नहीं हुआ, उसके संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ही निर्णय लेने में सक्षम है।
गुना में पुलिस सुरक्षा में पेपर देने गई युवती
गुना में युवती जेल से एग्जाम देने पहुंची। पुलिस सुरक्षा में उसे जेल वाहन से एग्जामिनेशन सेंटर शारदा विद्या निकेतन तक लाया गया। युवती एक युवक के साथ मारपीट के आरोप में बंद है। 4 फरवरी को शहर के नानाखेड़ी इलाके में युवक के साथ मारपीट की गई थी। छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवती और उसके परिवार ने युवक को पीटा था।



गुना में एक युवती जेल से एग्जाम देने पहुंची। परीक्षा दिलवाने के बाद सेंटर से पुलिसकर्मी फिर से उसे जेल ले गए।
भोपाल में दूसरे सेंटर पर पहुंचे छात्र
भोपाल में मॉडल स्कूल फंदा के बजाय कुछ स्टूडेंट्स गलती से मॉडल स्कूल टीटी नगर पहुंच गए। भोपाल के DEO नितिन सक्सेना ने अपनी गाड़ी से इन्हें फंदा स्कूल के एग्जाम सेंटर पर भिजवाया।
गाइडलाइन दरकिनार कर बनाया सेंटर
भोपाल के बैरसिया में इस साल गायत्री विद्या मंदिर प्राइवेट स्कूल को ही एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया है। इससे पहले तक इस इलाके के स्टूडेंट 22km दूर एग्जाम देने जाते थे। इस स्कूल में मैरिज गार्डन भी चलता है। लोग भी रहते हैं, जबकि MP बोर्ड की साफ गाइडलाइन है कि सेंटर बनाए गए स्कूल के 100 मीटर के दायरे में रेसिडेंस न हो। यहां पुलिस कहीं नहीं दिखी।
ग्वालियर में पेपर लीक नहीं हुआ
12th के स्टूडेंट्स आज इंग्लिश का पेपर दे रहे हैं। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पेपर होगा। इससे 13 घंटे पहले बुधवार रात 9 बजे सोशल मीडिया पर इंग्लिश का पेपर वायरल हुआ। दैनिक भास्कर ने जिला शिक्षाधिकारी विकास जोशी से बात की। उन्होंने बताया कि हमने पेपर बांटने से 20 मिनट पहले पेपर को खोलकर मिलान किया। पेपर लीक नहीं हुआ है।



भोपाल के सरोजनी नायडू कन्या विद्यालय में एंट्री से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।



नर्मदापुरम में 9.57 बजे तक छात्रों को प्रवेश दिया गया। एक छात्र को रोल नंबर बताते शिक्षक।



खंडवा में भी ऐन वक्त तक स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों भीड़ लगी रही।



भिंड में कलेक्टर और एसपी ने अति संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
दिव्यांगों को कई तरह की राहत
एमपी बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग या घायल छात्रों को कई तरह की राहत देने का फैसला किया है। इस दौरान दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग और हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को ये राहतें मिलेंगी। ऐसे छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। साथ ही उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कम्प्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी।
12 मार्च तक होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
MP बोर्ड के 10वीं के पेपर 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगे। वहीं 12वीं के पेपर 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं पहली बार फरवरी में हो रही हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर है।
फैक्ट फाइल
- 10वीं क्लास के 10 लाख 66 हजार 791 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।
- 12वीं क्लास में 7 लाख 14 हजार 932 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।
- 10वीं क्लास के लिए 3 हजार 861 केंद्र बनाए गए हैं।
- 12वीं क्लास के लिए 3 हजार 586 केंद्र बनाए गए हैं।
- 287 संवेदनशील केंद्र हैं।
- 357 अति संवेदनशील केंद्र हैं।
हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं)
परीक्षा शुरू होगी : 17 फरवरी 2022
अंतिम पेपर : 12 मार्च 2022
समय : सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक