Indore के पब में पंगा! जाम की जगह ‘छलके’ लात-घूंसे और फिर सरेराह जमकर कटा बवाल

 Indore के पब में पंगा! जाम की जगह ‘छलके’ लात-घूंसे और फिर सरेराह जमकर कटा बवाल

Bhopal News: पब में शराब के नशे में झूम रहे एक युवक ने अन्य ग्रुप के साथ आए युवक व युवती पर फब्ती कस दी। वहीं नाच रही युवती ने मनचले पर उसे बदनियती से टच करने का आरोप लगाया।  इसके बाद भड़के युवती के फ्रेंड ने मनचले की धुनाई कर दी।

Bhopal News: मध्यप्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में युवती को बदनियती से छूने के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि पब में जाम की जगह लात व घूंसे छलके। दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हंगामा इस कदर बरपा कि युवक पब से निकल कर सड़क पर आ गए। ये घटना लसूड़िया इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में बने पब की है। दरअसल मामला नशे में एक युवती से छेड़छाड़ का था। इस बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इसके बाद पब में मौजूद युवती के दोस्तों सहित अन्य लोगों ने मनचलों की धुनाई शुरू कर दी।

Iram Khan

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *