Sunday, July 6, 2025
HomeMadhya Pradesh*इटारसी में 13 जुलाई को आयोजित होगा 'प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह',...

*इटारसी में 13 जुलाई को आयोजित होगा ‘प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह’, यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल होंगे मुख्य अतिथि*

भोपाल/इटारसी – चौरिया कुर्मी महासभा और पटेल समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 जुलाई 2025 (रविवार) को इटारसी (जिला नर्मदापुरम) में किया जाएगा। यह आयोजन साईं कृष्णा रिसोर्ट, पेट्रोल पंप के पास (खेड़ा) में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।


इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 170 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी आर. बी. सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर आशीष पटेल पार्टी की नीतियों, विचारधारा और शिक्षा व सामाजिक उत्थान पर अपने विचार साझा करेंगे। वे आमजन को समाज सेवा और जागरूक राजनीति के लिए अपना दल (एस) से जुड़ने का आह्वान भी करेंगे।

यह समारोह केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और राजनीतिक चेतना को मजबूत करने का एक सशक्त मंच साबित होगा।

कार्यक्रम में चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल, अपना दल (एस) राष्ट्रीय महासचिव ‘युवा मंच’ *डॉ. अखिलेश पटेल, और राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीँ प्रदेशभर से अपना दल (एस) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के भी इस कार्यक्रम में पहुँचने की उम्मीद की जा रही है।*

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments