Thursday, May 22, 2025
HomeNationalमां करणी की पावन भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का सशक्त संदेश

मां करणी की पावन भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का सशक्त संदेश

भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पहली बार किसी सार्वजनिक सभा में आमजन से संवाद करेंगे। वे बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और ‘अमृत भारत योजना’ के अंतर्गत विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देश के 103 नए अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे पास ही स्थित पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री का बीकानेर दौरा कुल 3 घंटे 25 मिनट का होगा। गौरतलब है कि इससे पहले, पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक की सुबह भी प्रधानमंत्री ने चूरू में सभा कर एक ऐतिहासिक संदेश दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी बीकानेर की धरती से प्रधानमंत्री मोदी दुनिया, विशेषकर पाकिस्तान, को कोई महत्वपूर्ण संदेश दे सकते हैं। संयोगवश, गुरुवार को ही पहलगाम हमले को एक माह पूरा हो रहा है।

विशेष विमान से पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह 9:50 बजे विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा देशनोक रवाना होंगे, जहां करणी माता मंदिर के निकट बने हेलीपैड पर उनका आगमन होगा। सुबह 10:30 बजे वे सबसे पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और लगभग 15 मिनट तक वहां रुकेंगे।

इसके पश्चात वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments