Thursday, May 22, 2025
Homecrimeलश्कर-ए-तैयबा को एक और झटका: अब्दुल वाहिद की सिंध में हत्या, 'सीक्रेट...

लश्कर-ए-तैयबा को एक और झटका: अब्दुल वाहिद की सिंध में हत्या, ‘सीक्रेट किलर’ अभियान तेज

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा को एक और बड़ा झटका लगा है। सिंध प्रांत के बादिन जिले के मतली इलाके में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने संगठन के एक प्रमुख सदस्य अब्दुल वाहिद कुंभो को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि हमले में एक अन्य व्यक्ति ताहिर घायल हुआ है।


अब्दुल वाहिद लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़ा था और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता था। उसके खिलाफ कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही लश्कर के एक और कुख्यात आतंकी रजाउल्ला निजामनी खालिद उर्फ अबू सैफुल्ला खालिद को भी सिंध में मार गिराया गया था।

सैफुल्ला ने रचे थे भारत में कई आतंकी हमलों के षड्यंत्र

अबू सैफुल्ला खालिद भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था। वह लंबे समय से सिंध में रह रहा था और पाकिस्तानी एजेंसियों की सुरक्षा में था। उसकी हत्या के बाद लश्कर के भीतर दहशत का माहौल है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि भारत द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लश्कर से जुड़े आतंकियों की हत्याओं में तेजी आई है।

गिरफ्तार हुए दो संदिग्ध, सिंधी राष्ट्रवादी संगठन पर शक

पुलिस ने अब्दुल वाहिद की हत्या के सिलसिले में सिंध देश क्रांति सेना के दो सदस्यों – गुलाम शब्बीर और रफाकत – को गिरफ्तार किया है। यह संगठन सिंध के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय एक सिंधी राष्ट्रवादी समूह है, जिसके कुछ सदस्य बलूच लिबरेशन आर्मी से भी जुड़े हुए हैं।

सरकारी चुप्पी और मीडिया का मौन

पाकिस्तानी मीडिया में इन घटनाओं पर चुप्पी देखी जा रही है, जबकि लश्कर के आतंकियों की लगातार हो रही हत्याएं देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। इस्लामाबाद ने पहले भारत पर आरोप लगाया था कि वह पाकिस्तान में हमलों के लिए अफगानिस्तान में मौजूद लड़ाकों का इस्तेमाल कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments