कोरोना की वापसी: हांगकांग और सिंगापुर में नए मामलों में तेज़ इज़ाफा
दुनियाभर में कोरोना महामारी के कहर के बाद अब एक बार फिर इसका खतरा मंडराने लगा है। एशिया के घनी आबादी वाले क्षेत्रों, हांगकांग और सिंगापुर में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना की एक नई लहर तेज़ी से फैल रही है।

हांगकांग में संक्रमण बढ़ा, हालात गंभीर
हांगकांग में वायरस का प्रकोप फिर से गंभीर होता जा रहा है। शहर के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के अनुसार, कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत बीते एक साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।
केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 3 मई को समाप्त सप्ताह में 31 गंभीर मामले दर्ज किए गए—जो पिछले एक वर्ष में सर्वाधिक हैं। इनमें मौत के मामले भी शामिल हैं।
हालांकि मौजूदा संक्रमण दर पिछली दो वर्षों के चरम स्तर से कम है, फिर भी स्वास्थ्य तंत्र पर दबाव बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार, अब तक 70 लाख से अधिक लोग वायरस से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में उछाल
सिंगापुर में भी स्थिति चिंताजनक है और सरकार हाई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग एक साल बाद संक्रमण पर पहली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना के मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28% बढ़कर 14,200 तक पहुंच गई है।
