अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी की है, जिसकी पुष्टि केंद्रीय बैंक ने बुधवार को की।
यह भुगतान ऐसे समय में हुआ है जब आईएमएफ पाकिस्तान के आगामी बजट को लेकर वर्चुअल चर्चा कर रहा है, क्योंकि क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कारणों से उसके मिशन की इस्लामाबाद यात्रा में देरी हो रही है। इस भुगतान के साथ ही आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को अब तक कुल लगभग 2.10 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि दी जा चुकी है।

पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच यह समझौता पिछले साल हुआ था। फेडरल सरकार आगामी 2 जून को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करने की तैयारी में है। आईएमएफ के साथ बातचीत 16 मई तक जारी रहेगी।
इसके अलावा, आईएमएफ जून में बांग्लादेश को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर जारी करने वाला है। यह राशि बांग्लादेश के 4.7 अरब डॉलर के ऋण कार्यक्रम की चौथी समीक्षा और विनिमय दर सुधारों पर सफल वार्ता के बाद दी जाएगी।