Friday, May 16, 2025
HomeInternational"भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की मांग, TRF को वैश्विक आतंकी संगठन...

“भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की मांग, TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया जाए”

भारत ने टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने के प्रयास तेज किए

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कथित भूमिका को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी संगठन घोषित कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, एक भारतीय तकनीकी टीम इन दिनों न्यूयॉर्क में है और संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति और अन्य साझेदार देशों से बातचीत कर रही है।


भारतीय अधिकारियों ने समिति की निगरानी टीम को पहलगाम हमले में टीआरएफ की भूमिका और उसकी गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी है। बता दें, 1267 प्रतिबंध समिति आतंकवाद, विशेषकर आईएसआईएल और अल-कायदा से जुड़े मामलों पर प्रतिबंधों की निगरानी करती है।

सूत्रों का कहना है कि भारतीय टीम संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय और संबंधित अन्य इकाइयों को टीआरएफ की संलिप्तता से जुड़ी सामग्री भी सौंपेगी।

गौरतलब है कि टीआरएफ ने 22 अप्रैल को हुए उस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी—जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और पाकिस्तान व पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments