गाजा संघर्ष के बीच हमास जल्द रिहा करेगा अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर, ट्रंप ने जताई खुशी
इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हमास ने रविवार रात घोषणा की कि वह गाजा में बचे आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक, एडन अलेक्जेंडर, को जल्द रिहा करेगा। हालांकि अभी तक उनकी रिहाई की तारीख तय नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि यह फैसला गाजा में युद्धविराम, खाद्य आपूर्ति की बहाली और सीमा चौकियों को खोलने की कोशिशों के तहत लिया गया है।
ट्रंप की प्रतिक्रिया
हमास के इस ऐलान के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एडन अलेक्जेंडर, जो अक्टूबर 2023 से हमास के कब्जे में था, अब जल्द अपने परिवार के पास लौटने वाला है।”
ट्रंप ने इसे अमेरिका और मध्यस्थ देशों—कतर और मिस्र—की कोशिशों का सकारात्मक परिणाम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कदम इस लंबे संघर्ष के अंत की दिशा में एक बड़ा प्रयास होगा।
हमास पर इजराइल का जवाबी हमला
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 251 लोग बंधक बना लिए गए थे। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया।
भारी तबाही और हजारों की जान
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान में अब तक 52,800 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है। गाजा पट्टी में भारी तबाही हुई है, और वहां की 2.3 मिलियन आबादी अब मानवीय सहायता पर निर्भर हो गई है। इजराइल द्वारा मार्च में नाकाबंदी लगाए जाने के बाद से यह सहायता भी लगातार घटती जा रही है।