Thursday, May 8, 2025
HomeMadhya Pradesh15 मिनट तक अंधेरे में डूबा इंदौर! मॉक ड्रिल में युद्ध जैसे...

15 मिनट तक अंधेरे में डूबा इंदौर! मॉक ड्रिल में युद्ध जैसे हालात से निपटने की तैयारी, लोगों ने सीखी बचाव तकनीक

Blackout In MP: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार के दिन देश के संवेदनशील जिलों में मॉक ड्रिल की गाइडलाइन जारी की थी। इसमें एमपी के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल की गई। इसमें शाम 7:40 पर ब्लैक आउट किया गया। वार में एयर स्ट्राइक से बचने के लिए 15 मिनट तक पूरी तरह अंधेरा रखा गया।

मॉक ड्रिल


इंदौरः एमपी की सबसे क्लीन सिटी इंदौर में बुधवार की रात 15 मिनट तक अंधकार छाया रहा। यह कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के हिसाब से एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था। देशभर के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स में एकसाथ यह ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई। जिसमें युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में बचाव के तरीके सिखाए गए।

दरअसल, गृह मंत्रालय के तरफ से चिन्हित इन विशेष सिविल डिफेंस जिलों को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। कैटेगरी-1 सबसे अधिक संवेदनशील, जबकि कैटेगरी-3 कम संवेदनशील मानी जाती है। इंदौर इनमें से एक महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्ट है।

मॉक ड्रिल के तहत बुधवार शाम 7:30 बजे शहर में सायरन बजते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। प्रमुख चौराहों, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों की लाइट्स पहले से बंद कर दी गई थी। पुलिस ने सड़कों पर चल रहे वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइट्स बंद करवाई। आम नागरिकों ने घरों के भीतर रहकर लाइटें बंद कर दी।

करीब 12 से 15 मिनट तक पूरा शहर अंधेरे में रहा। इस दौरान अस्पतालों, होटलों और मॉल्स की लाइटें भी बंद रही। पूरे ऑपरेशन की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। हालांकि कुछ लोगों ने मोबाइल से अंधेरे की वीडियो बनाने की कोशिश की, विजयनगर और अन्य क्षेत्रों में लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments