24 घंटे में 2742 नए केस, 6 की मौत, इंदौर से ज्यादा भोपाल में गंभीर मरीज



मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तो कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2742 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 6 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है। राजधानी भोपाल के अस्पतालों में भर्ती मरीज इंदौर की तुलना में ज्यादा गंभीर हैं। वर्तमान में प्रदेशभर में 29 हजार 565 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 697 संक्रमित और संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती थे, जिसमें 157 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। भोपाल के अस्पतालों में भर्ती 273 मरीजों में से 84 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं, जबकि इंदौर में 136 भर्ती मरीजों में से 57 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। प्रदेश में बुधवार को 74 हजार 583 लोगों की सैंपल जांच की गई, जांच रिपोर्ट में सभी 52 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, इंदौर में 2, बैतूल, भोपाल, सागर, विदिशा में कोरोना से 1-1 संक्रमित की मौत रिपोर्ट हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 6555 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 10 लाख 18 हजार 749 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 9 लाख 78 हजार 505 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अब तक 10 हजार 679 लोगों अपनी जान गवां चुके हैं।