संभल (उत्तर प्रदेश):
शुक्रवार शाम यूपी के संभल जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। जुनावई थाना क्षेत्र में मेरठ-बदायूं रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हा सूरज पाल समेत 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज़ी में थी दूल्हे की गाड़ी, दीवार से जा टकराई
हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम के बेटे सूरज पाल की शादी बदायूं के सिरसौल गांव में तय थी। बारात की कुछ गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, जबकि दूल्हे की गाड़ी देर से निकली। माना जा रहा है कि समय की भरपाई के लिए चालक ने रफ्तार तेज कर दी, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधी इंटर कॉलेज की दीवार से जा भिड़ी।
इनकी मौके पर ही मौत हो गई:
सूरज पाल (20) – दूल्हा
कोमल (15) – दूल्हे की बहन
आशा (26) – चाची
ऐश्वर्या (3) – चचेरी बहन
सचिन (22) – चचेरा मामा, हींगवाड़ी (बुलंदशहर)
मधु (20) – सचिन की पत्नी
गणेश (2) – ममेरा भाई, खुर्जा (बुलंदशहर)
रवि (28) – बोलेरो चालक
इलाके में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। शादी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल और मदद
हिमांशी और देवा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। क्रेन से गाड़ी हटाई गई और दरवाजे काटकर शव निकाले गए। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर तत्काल मेडिकल सहायता मिल जाती, तो कुछ जानें बच सकती थीं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही से हुआ। विधायक पुत्र अखिलेश यादव और पूर्व विधायक राजू यादव ने पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएमओ, तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।