Friday, May 23, 2025
HomeInternationalजम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे सिंहपोरा चतरू के जंगलों में तब शुरू हुई जब सेना की 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स, 7वीं असम राइफल्स और एसओजी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।


तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में 3–4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनमें एक की पहचान कुख्यात आतंकी सैफुल्लाह के रूप में हुई है। अभियान अभी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। सभी मार्ग सील कर दिए गए हैं ताकि कोई आतंकी भाग न सके।

इससे पहले, पिछले सप्ताह पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां के जिनपाथर केलर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज करते हुए आतंकियों से जुड़े लोगों की संपत्तियों को भी ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments