Thursday, May 22, 2025
HomeDelhiराहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार: "पाकिस्तानी जेट कितने गिराए, यह सवाल...

राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार: “पाकिस्तानी जेट कितने गिराए, यह सवाल क्यों नहीं?”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर लगाए गए आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने दावा किया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से पहले भारत ने पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी, जिसे उन्होंने “एक अपराध” करार दिया। इस पर अब विदेश मंत्रालय ने भी राहुल के दावे को खारिज कर दिया है।


बीजेपी का जवाब

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान के दृष्टिकोण से बातें कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी यह क्यों नहीं पूछते कि ऑपरेशन के दौरान भारत ने कितने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराए। साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि राहुल ने इतने सफल ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई क्यों नहीं दी।

राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए कहा था कि सरकार ने ऑपरेशन शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया, जो गंभीर गलती थी। उन्होंने पूछा कि यह फैसला किसने लिया और इस कारण वायुसेना को क्या नुकसान हुआ।

बीजेपी का तीखा पलटवार

भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल बार-बार यह पूछते हैं कि भारत ने कितने विमान खोए, लेकिन यह कभी नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट तबाह हुए। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी अगला निशान-ए-पाकिस्तान लेने की तैयारी कर रहे हैं?

जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में ही पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि भारत का लक्ष्य आतंकवादी ढांचा है, सेना नहीं। उन्होंने कहा कि भारत ने अपना उद्देश्य स्पष्ट किया और पाकिस्तान को विकल्प दिया कि वह सैन्य टकराव से बचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments