Thursday, May 22, 2025
HomeDelhiसाइबर अपराधियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: शुरू हुआ e-Zero FIR सिस्टम

साइबर अपराधियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: शुरू हुआ e-Zero FIR सिस्टम

सरकार ने साइबर ठगों पर लगाम कसने के लिए एक नई पहल शुरू की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में e-Zero FIR सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। यह सिस्टम भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के तहत काम करेगा और NCRP पोर्टल या 1930 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को स्वतः एफआईआर में बदल देगा।


क्या है e-Zero FIR सिस्टम?

e-Zero FIR सिस्टम के तहत 10 लाख रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें स्वचालित रूप से एफआईआर में तब्दील हो जाएंगी। शिकायतकर्ता को तीन दिनों के भीतर साइबर पुलिस स्टेशन जाकर इस जीरो एफआईआर को नियमित एफआईआर में बदलवाना होगा।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

यह सिस्टम तीन प्रमुख एजेंसियों – I4C, दिल्ली पुलिस का e-FIR सिस्टम और NCRB के CCTNS नेटवर्क – की संयुक्त पहल है। शिकायत दर्ज होने पर उसे सीधे दिल्ली के e-Crime पुलिस स्टेशन भेजा जाएगा, जहां से संबंधित स्थानीय साइबर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 173 (1) और 1(ii) के तहत की जाएगी।

क्या होंगे फायदे?

किसी भी व्यक्ति द्वारा देश के किसी भी हिस्से से शिकायत दर्ज कराना संभव होगा

जांच प्रक्रिया तेज होगी और अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकेगा

पूरे देश में इस सिस्टम को जल्द ही लागू किया जाएगा


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार भारत को साइबर अपराधों से सुरक्षित बनाने के लिए तकनीकी ढांचा लगातार मजबूत कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments