पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, “पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को पूरा करना मेरा संकल्प है, जिसे मैं हर हाल में निभाऊंगा।”

साझा की गई तस्वीर में राजीव गांधी अपने बेटे राहुल के कंधे पर हाथ रखे हुए मुस्कुरा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में राहुल गांधी अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आते हैं।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेस नेता थे। 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।
आज, उनके बेटे राहुल गांधी देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कार्य कर रहे हैं।