Sunday, May 18, 2025
HomeInternationalमुंबई लौटते ही NIA ने इंडोनेशिया में छिपे आतंकियों को किया गिरफ्तार

मुंबई लौटते ही NIA ने इंडोनेशिया में छिपे आतंकियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महाराष्ट्र के पुणे में 2023 में आईईडी निर्माण और परीक्षण से जुड़े मामले में प्रतिबंधित ISIS आतंकवादी संगठन के दो फरार स्लीपर सेल के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


एनआईए ने शनिवार को बताया कि अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर इंटरनेशनल इमिग्रेशन विभाग ने तब पकड़ा, जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौट रहे थे।

दोनों आरोपी पिछले दो साल से फरार थे और उनके खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ था। इसके अलावा, इनकी सूचना देने वालों को एनआईए ने 3-3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

एनआईए के अनुसार, इन दोनों के खिलाफ पुणे स्लीपर मॉड्यूल के आठ अन्य सदस्यों के साथ आपराधिक साजिश का मामला दर्ज है। ये लोग कोंढवा इलाके के किराए के एक घर में आईईडी इकट्ठा कर रहे थे, जिसे अब्दुल्ला फैयाज शेख ने किराए पर लिया था।

पिछले दिनों इस मामले में मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments