दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, क्योंकि पार्टी के 15 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के पूर्व नेता सदन, मुकेश गोयल ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम उन्होंने ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा है। मुकेश गोयल का दावा है कि 13 पार्षद उनके साथ आ चुके हैं और कांग्रेस व बीजेपी के पार्षद भी उनके साथ जुड़ सकते हैं।

मुकेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन वहां सिर्फ आदेश दिए जाते थे और किसी की बात नहीं सुनी जाती थी। उन्होंने बताया कि वे 1997 से पार्षद हैं, लेकिन इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निगम के पार्षदों से वादा किया गया था कि उन्हें एक लाख रुपए मिलेंगे, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब केवल दो साल बचे हैं और वे अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नई पार्टी में बीजेपी और कांग्रेस के कई पार्षद भी शामिल होंगे।