मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, 10 मारे गए
इंफाल। मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स की एक इकाई और उग्रवादियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान अभी भी जारी है।

सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि 14 मई को असम राइफल्स की एक इकाई ने भारत-म्यांमार सीमा के पास न्यू समतल गांव (खेंगजॉय तहसील) में एक अभियान शुरू किया था। यह कार्रवाई सशस्त्र कैडरों की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसका सेना ने संतुलित और रणनीतिक तरीके से जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।