Tuesday, July 1, 2025
HomeInternationalभारत ने साइबर वार में सतर्कता बरती, भारतीय वेबसाइटों पर हमला नाकाम

भारत ने साइबर वार में सतर्कता बरती, भारतीय वेबसाइटों पर हमला नाकाम

भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और साइबर हमलों को किया नाकाम

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने जबरदस्त दक्षता का परिचय दिया। इस दौरान भारतीय सेनाओं ने न केवल पाकिस्तानी ड्रोनों के झुंडों को निष्क्रिय किया, बल्कि साइबर योद्धाओं ने डिजिटल मोर्चे पर भी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

साइबर हमलों की श्रृंखला


7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान समर्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जाने से पहले कई भारतीय वेबसाइटें साइबर हमलों का शिकार हुईं। पहलगाम हमले के बाद जालंधर स्थित आर्मी नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट हैक कर ली गई। इसके अलावा, चार आर्मी पब्लिक स्कूलों की वेबसाइट्स भी साइबर हमले की चपेट में आईं। साथ ही, इंटरनेट मीडिया पर भारत और भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ दुष्प्रचार भी फैलाया गया।

ड्रोन हमलों की नाकामी

भारतीय वायुसेना के एयर ऑपरेशंस महानिदेशक, एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि 8 मई को कई पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सभी प्रयास विफल कर दिए गए।

साइबर मोर्चे पर भारत की मजबूती

भारत ने ऑपरेशन के दौरान बराक-8 मिसाइल प्रणाली और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल कर प्रभावशाली जवाबी कार्रवाई की। साइबर विशेषज्ञों ने पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों की तथ्यात्मक जांच की और सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो ने कई झूठे दावों का खंडन किया।

स्वदेशी तकनीक की विजय

इस संयुक्त अभियान में थल, वायु और नौसेना ने एकजुट होकर कार्य किया। भारतीय रक्षा बलों ने लंबी दूरी के ड्रोन और लक्ष्य भेदी हथियारों जैसी स्वदेशी तकनीकों का उपयोग करते हुए दुश्मन के प्रयासों को विफल किया। चीन द्वारा पाकिस्तान को दी गई एयर डिफेंस प्रणाली को जाम कर भारतीय सेनाओं ने मात्र 23 मिनट में मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पाकिस्तानी हमलों की नाकामी

भारतीय वायुसेना ने चीन निर्मित PL-15 मिसाइलों, तुर्की के यीहा ड्रोनों, लंबी दूरी के रॉकेटों, क्वाडकॉप्टरों और व्यावसायिक ड्रोन को नष्ट कर दिया। इनकी पुष्टि प्रमाण सहित की गई, जिससे आतंकी संगठनों के मददगारों को कठोर संदेश भी दिया गया। पाकिस्तान, अपने सहयोगियों से मिले हथियारों के बावजूद, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में पूरी तरह असफल रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments