Tuesday, May 13, 2025
HomeDelhiराहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मांग, कहा- संसद का विशेष...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मांग, कहा- संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाएं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विपक्ष ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को कम करने के उद्देश्य से 10 मई की शाम को सीजफायर की घोषणा की गई थी। हालांकि, इसके बावजूद सीमा से लगे कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं।


इस स्थिति को देखते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष की ओर से सर्वसम्मति से की गई मांग को दोहराता हूं कि संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए।”

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा खुली चर्चा बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा की गई थी। राहुल गांधी ने इसे एक ऐसा अवसर बताया, जिसमें देश एकजुट होकर भविष्य की चुनौतियों से निपटने का संकल्प दिखा सकता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री को इसी मुद्दे पर पत्र लिखते हुए विशेष सत्र की आवश्यकता को रेखांकित किया है। विपक्ष का कहना है कि यह समय एकजुट होकर विचार-विमर्श करने का है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और नीति से जुड़ी ज़रूरी रणनीतियाँ तय की जा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments